कांग्रेस ने Himachal में आर्थिक मदद के नाम पर महिलाओं से की ठगी : BJP

Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
बिंदल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में 22.50 लाख महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का झांसा देकर ठगा गया है। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी की घोषणा की थी, जिसमें 18-60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का वादा पूरा करने में विफल रही है और उसने उनके साथ धोखा किया है। बिंदल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में 22.50 लाख महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का झांसा देकर ठगा गया है। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी की घोषणा की थी, जिसमें 18-60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता शामिल है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य सरकार ने दो चरणों में 2.40 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये प्रदान किए हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कांग्रेस के पांच लाख रोजगार सृजित करने की गारंटी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सरकार सत्ता में आने के छह महीने बाद युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को भी भूल गई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़