भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

anniversary of Bhopal gas tragedy
दिनेश शुक्ल । Dec 2 2020 9:35PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा है कि 36 वर्षों बाद भी भोपाल के लोग इस त्रासदी का दंश झेल रहे हैं।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री  सुहास भगत एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर इस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है।

 

इसे भी पढ़ें: टंट्या भील अध्ययन केंद्र होगा विकसित, एक करोड़ की लागत से नए भवन का होगा निर्माण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा है कि 36 वर्षों बाद भी भोपाल के लोग इस त्रासदी का दंश झेल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि इस तरह की दर्दनाक घटनाएं भविष्य में फिर न हों, इसके लिए सतर्कतामूलक प्रयास जरूरी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़