UP Election 2022 । 6 फरवरी को भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र, योगी बोले- विकास और सुशासन के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव

yogi shah
अंकित सिंह । Feb 4 2022 4:03PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में राज्य में माफियाओं को संरक्षण प्राप्त था लेकिन अब वे माफिया राज्य से पलायन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के एक बार फिर से सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने आज ही गोरखपुर में एक संवाददाता सम्मेलन किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई। इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी पार्टी 6 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। योगी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में राष्ट्रवाद को भी बड़ा मुद्दा बताया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में राज्य में माफियाओं को संरक्षण प्राप्त था लेकिन अब वे माफिया राज्य से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने गुंडे, माफियाओं के आगे घुटने टेक दिए थे तथा बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को समाजवादी पेंशन के नाम पर बांट दी थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी पात्र विद्यार्थियों को बिना भेदभाव के छात्रवृत्ति से लाभान्वित कर उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पारदर्शी नियुक्ति-प्रक्रिया एवं योग्यता को प्राथमिकता प्रदान करना हमारा संकल्प है। 

इसे भी पढ़ें: गोरखधाम में पूजा, अमित शाह की 300 पार वाली हुंकार, कुछ इस अंदाज में CM योगी ने भरा नामांकन

योगी ने कहा कि ये वहीं उत्तर प्रदेश है जहां 2017 से पहले भूख से मौतें होतीं थीं। 2003 से 2016 और यहां तक कि जनवरी 2017 तक कुशीनगर के अंदर भूख से मौतें हुईं थीं। उस समय सांसद के रूप में मुझे उन क्षेत्रों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। मैंने खुद भूख से तड़प रहे लोगों को अपनी आंखों से देखा। उनकी पीड़ा को समझकर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाई थी। आज उत्तर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं होती है। डबल इंजन की सरकार 15 करोड़ लोगों को डबल डोज़ राशन की उपलब्ध करा रही है।

इसे भी पढ़ें: UP में PM मोदी की दूसरी जनचौपाल, कहा- हर क्षेत्र में हुआ है विकास, नकली समाजवादी किसानों के पैसे रोक देंगे

इससे पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए पार्टीजनों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की कतिपय पाबंदियों के चलते सभाओं में लोगों की संख्या सीमित की गई है लेकिन सड़कों पर जनता का उत्साह देखते ही बनता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी में एक ही मुद्दा है, सुरक्षा का। मीडिया जब लोगों से यह पूछ रही है कि भाजपा को ही वोट क्यों देंगे, तो जनता से जवाब मिल रहा कि भाजपा सरकार ने हमें सुरक्षा का वातावरण दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़