PM मोदी के जन्मदिन पर 3 हफ्ते भाजपा चलाएगी सेवा और समर्पण अभियान, देशभर में होंगे यह कार्यक्रम

PM Modi
अंकित सिंह । Sep 9 2021 3:46PM

3 हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान के तहत भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा और उपलब्धियों का प्रचार करेगी। इसके साथ ही 14 करोड़ राशन बैग से लेकर देशभर के बूथों से थैंक्यू मोदी जी वाले 5 करोड़ पोस्ट कार्ड भी इसमें शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है। भाजपा 17 सितंबर को अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी 17 सितंबर से लेकर आगामी 3 हफ्ते यानी कि 7 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा 3 सप्ताह तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: एमएसपी में बढ़ौतरी ऊंट के मुंह में जीरा, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- किसानों से धोखा कर रही सरकार

3 हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान के तहत भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा और उपलब्धियों का प्रचार करेगी। इसके साथ ही 14 करोड़ राशन बैग से लेकर देशभर के बूथों से थैंक्यू मोदी जी वाले 5 करोड़ पोस्ट कार्ड भी इसमें शामिल होंगे। पार्टी पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताएगी। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 71 ऐसी जगहों की पहचान की गई है जहां नदियों का सफाई अभियान चलाया जाएगा। पार्टी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके सरकार द्वारा किए जा रहे काम को घर-घर तक पहुंचाएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या PM मोदी को कंधे पर बिठाकर वैष्णो देवी के दर्शन कराएंगे राहुल गांधी ? सुरजेवाला ने यह क्या कह दिया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 71वां जन्मदिन है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी लगभग सभी प्रमुख भाजपा के राजनीतिक अभियानों की धूरी और चेहरा रहे हैं। उन्ंहोने सामाजिक कल्याण योजना से अपनी अलग छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं, मुफ्त में टीका लगवाने वालों द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने वाले वीडियो बनाया जाएंगे। पीएम मोदी के जीवन और कार्य पर जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग लोग शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़