त्रिशंकु संसद नाम की बीमारी ने 30 साल तक बाधित किया देश का विकास: मोदी

hung-parliament-an-illness-stalled-development-for-30-years-says-pm-narendra-modi
[email protected] । Jan 30 2019 7:39PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, त्रिशंकु संसदों के कारण भारत को 30 सालों तक अस्थिरता का सामना करना पड़ा, क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ।

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि पिछले तीन दशकों में ‘‘त्रिशंकु संसद’’ ने देश की प्रगति बाधित की। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया और कहा कि नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका। मोदी ने कहा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, त्रिशंकु संसदों के कारण भारत को 30 सालों तक अस्थिरता का सामना करना पड़ा, क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ। इससे देश का विकास बाधित हुआ। और इस स्थिति के कारण देश कई मोर्चों पर पीछे भी गया।’

उन्होंने कहा कि आज हम प्रगति कर रहे हैं क्योंकि लोगों ने (2014 के चुनावों में) वोट डालते समय समझदारी दिखाई। उनके वोटों ने त्रिशंकु संसद नाम की 30 साल पुरानी बीमारी खत्म कर दी और केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की। मोदी ने कहा, ‘आप मुझसे पूछ सकते हैं कि मैंने क्या किया है और मैं आपको जवाब दे सकता हूं, क्योंकि आपने एकमत से मेरे लिए वोट किया। हम जो कुछ भी कर सके, वह प्राप्त हुए जनादेश के कारण ही कर सके। यदि हम गठबंधन की सरकार होते तो हमने ठीक तरीके से काम नहीं करने के कई कारण गिनाए होते।’

इसे भी पढ़ें : ममता की PM को चुनौती, कहा- मोदी साबित करें कि मैंने पेंटिंग बेचकर धन लिया

सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में 1.30 करोड़ मकान बनवाए जबकि पिछली यूपीए सरकार ने महज 25 लाख मकान बनवाए। मोदी ने कहा कि जरा 1.30 करोड़ की तुलना 25 लाख से करें। हमने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे और 25 साल का वक्त लग गया होता। प्रधानमंत्री ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट अमान्य करने के अपने फैसले को सही ठहराया।

मोदी ने कहा कि मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ। यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके। रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा कर्ज योजना भी इसलिए सफल हो सकी क्योंकि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत वाली है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी का दावा - नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना संभव हुआ

बाद में मोदी ने शहर में श्रीमती रसीलबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का भी उद्घाटन किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को आरक्षण देने का साहस दिखाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़