महाराष्ट्र में और मजबूत होगी बीजेपी, पूर्व CM अपनी पार्टी का करेंगे विलय

bjp-will-strengthen-in-maharashtra-former-cm-will-merge-his-party
अभिनय आकाश । Aug 30 2019 11:28AM

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। फडणवीस सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने नारायण राणे के शामिल होने पर कहा कि इससे हमारी शक्ति में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि राणे सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनका अनुभव हमारे लिए बहुत काम आएगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने नारायण राणे के शामिल होने की बात को ज्यादा तव्ज्जयों नहीं दी।

एक तरफ जहां एनसीपी और कांग्रेस के नेता एक-एक कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी भी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी ताकत बढ़ाने में लगी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता नारायण राणे 1 सितंबर को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। राणे ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। राणे ने पत्रकारों से कहा, 'मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।'

इसे भी पढ़ें: एक सितंबर को भाजपा में शामिल होंगे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। फडणवीस सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने नारायण राणे के शामिल होने पर कहा कि इससे हमारी शक्ति में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि राणे सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनका अनुभव हमारे लिए बहुत काम आएगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने नारायण राणे के शामिल होने की बात को ज्यादा तव्ज्जयों नहीं दी। शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने नारायण राणे को गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर कहा कि राणे का गठबंधन में शामिल होना बिल्कुल ऐसे है, 'जैसे मीठे दूध में नमक को घोलने जैसे'। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के पास है ‘गुजरात का वाशिंग पाउडर’ जो शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं की कर देता है सफाई

महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाले MSP के मुखिया नारायण राणे महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। 3 जुलाई 2005 को राणे ने शिवसेना छोड़ी और उसके बीस दिनों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा से बाहर हो गए। जुलाई 2005 में ही वे भारतीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने जिसके बाद महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नामक अपनी अलग पार्टी बना ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़