पश्चिम बंगाल में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी भाजपा

BJP will strengthen the grassroots organization in West Bengal

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनाई है।

कोलकाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनाई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जिला स्तर पर पार्टी के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगे और पंचायत चुनावों के लिहाज से रणनीति तैयार करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बूथ स्तर पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी, इसके लिए एक खाका तैयार किया जाएगा। प्रदेश में पिछले पंचायत चुनावों में हिंसा भड़की थी और तृणमूल कांग्रेस फिर से ऐसा कर सकती है। हम इस तरह की हिंसा को रोकने के योजना बनाएंगे ताकि जनता आजादी से और निष्पक्षता से वोट डाल सके।’’ उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय व्यक्तिगत रूप से जमीनी हालात का जायजा लेंगे और जरूरत पड़ने पर इसमें किसी तरह का बदलाव करने के लिये प्रदेश नेतृत्व के साथ सलाह-मशविरा करेंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव सयंतन बासु ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़