MP के सागर जिले से पैदल चल कर दिल्ली पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ता, PM मोदी से की मुलाकात

Narendra modi met a karyakarta
सुयश भट्ट । Oct 15 2021 4:57PM

बीजेपी कार्यकर्ता ने छोटेलाल अहिरवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का मन बनाया। जिसके बाद वे बीजेपी के रंग में रंगकर देवरी से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल पड़े। 22 सितंबर को देवरी से छोटेलाल दिल्ली के लिए निकले थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बीजेपी कार्यकर्ता पैदल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात की फोटो को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से फोन पर बात की है।

इसे भी पढ़ें:विजयदशमी के दिन मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने शुरू किया जुडो कराटे प्रशिक्षण 

दरअसल सागर के बीजेपी कार्यकर्ता ने छोटेलाल अहिरवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का मन बनाया। जिसके बाद वे बीजेपी के रंग में रंगकर देवरी से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल पड़े। 22 सितंबर को देवरी से छोटेलाल दिल्ली के लिए निकले थे। लगभग 20 दिन में 735 किमी पैदल चलकर वह 12 अक्टूबर को दिल्ली पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव में कंप्यूटर बाबा कर रहे है कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार 

इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम श्री से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़