Rae Bareli में BJP कार्यकर्ताओं का दावा, Indira की तरह Rahul को भी हरायेगी क्षेत्र की जनता

Rae Bareli
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 13 2024 5:07PM

इस चुनाव में देश की सबसे हॉट सीट बनी रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है। रायबरेली में बातचीत के दौरान निषाद समाज के एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि पूरा निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की फितरत हिंदू विरोधी रही है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुँची। जहां देश की सबसे हॉट सीट में शामिल रायबरेली में हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और आम लोगों से बात की।  

रायबरेली सीट पर कांग्रेस से राहुल गांधी और भाजपा से दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं। निषाद समाज के एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि पूरा निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की फितरत हिंदू विरोधी रही है और वह हिंदुत्व के खिलाफ बातें करती है। लोगों ने राहुल गांधी के इस चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी के सामने हार का डर सता रहा था। इसलिए वे भागकर रायबरेली आ गए हैं लेकिन रायबरेली की जनता भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी। 

भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि राहुल गांधी छठे और सातवें चरण में भी किसी न किसी सीट से जरूर नामांकन करेंगे क्योंकि वे रायबरेली और वायानाड दोनों सीटों से चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद गांधी परिवार का कोई भी सदस्य रायबरेली में नहीं दिखता है केवल उनके दलाल ही यहां नज़र आते हैं। लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें करना ही आता है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के राम मंदिर गिराने और आलू से सोना निकालने वाले दावों को भी प्रमुखता से उठाया है।

लोगों ने राहुल गांधी को देश के लिए खतरा बताया बताते हुए उम्मीद जताई है कि इस बार रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। भाजपा समर्थकों ने कहा कि क्षेत्र में लोगों के बीच एक नारा प्रचलित हो रहा है 'राहुल नहीं क्लेश है, अबकी बार दिनेश है।' पार्टी समर्थकों ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि अब प्रदेश में गुंडा और माफियाओं का राज खत्म हो गया है। प्रदेश की जनता बेखौफ होकर रह रही है। लोगों ने कहा कि रायबरेली की जनता ने एक बार राहुल की दादी को भी हराया था और इस बार हम राहुल को भी हरायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़