शशि थरूर ने कहा, भाजपा ने भारत की आत्मा को जख्मी किया

BJP wounded India''s soul by unleashing intolerance says Congress MP Tharoor
[email protected] । Apr 19 2018 8:37AM

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘‘असहनशीलता, नफरत और कट्टरता की ताकतों’’ को शह देकर भारत की आत्मा को ‘‘जख्मी’’ कर रही है।

मुंबई। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘‘असहनशीलता, नफरत और कट्टरता की ताकतों’’ को शह देकर भारत की आत्मा को ‘‘जख्मी’’ कर रही है। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (एआईपीसी) की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में थरूर ने कहा कि ऐसा माहौल पहले नहीं था। थरूर एआईपीसी के अध्यक्ष हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार और हत्या के बर्बर मामले का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि देश भर में आक्रोश पैदा कर देने वाले इस गुनाह के दोषियों का बचाव करना माफ करने लायक नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह धर्म के नाम पर किया जा रहा है। कोई यह नहीं कह रहा कि भाजपा या उसकी सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। लेकिन उसने असहनशीलता, नफरत और कट्टरता की ताकतों को शह दिया है।’’ थरूर ने कहा, ‘‘यदि उन्होंने अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन किया तो कम से कम उन्हें सामाजिक तानेबाने को बचाकर रखना चाहिए था। लेकिन उन्होंने भारत की आत्मा को जख्मी किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़