महाराष्ट्र में हुए गठबंधन पर बोले ठाकरे, भाजपा का सहयोगियों के प्रति बदला है रवैया

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम कहा कि वह भाजपा के साथ हाथ मिलाने को इसलिए राजी हुए हैं क्योंकि भगवा पार्टी का अपने गठबंधन सहयोगियों के प्रति व्यवहार में बदलाव आया है। ठाकरे अपने आवास पर शिवसेना कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। शिवसेना और भाजपा ने सोमवार को घोषणा की कि वे लोग लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन, शाह बोले- लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे
ठाकरे ने कहा कि मैंने महसूस किया कि लोगों के प्रति उनके व्यवहार में बदलाव आया है, इसलिए मैंने भाजपा से हाथ मिलाने का फैसला लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा का यह प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे उसका मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री देखना चाहता हूं। और मैं इसके लिए काम करूंगा। ठाकरे ने कहा कि समझौते में मैं जीत चुका हूं और अब असल लड़ाई, चुनाव जीतना है।
An alliance of 30 years has been re-ignited and re-imagined for the Nation and Maharashtra. CM @Dev_Fadnavis ji and I thank Uddhav Thackeray ji and @AmitShah ji for their decision and to address the issues of Ram Mandir, Farmers and rural & urban Maharashtra at large pic.twitter.com/wrWf6WftIV
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 18, 2019
अन्य न्यूज़