हरिप्रसाद ने किया शहीदों का अपमान, प्रसाद बोले- कांग्रेस अपने भविष्य को कर रही नष्ट

bk-hariprasad-statement-disrespected-martyrs-ravi-shankar-prasad
[email protected] । Mar 8 2019 10:07AM

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रतिदिन इस बात के प्रमाण बढ़ रहे है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी जड़े खोद शायद अपने भविष्य को नष्ट कर रही है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलवामा हमले के संबंध में कांग्रेसी नेता बी के हरिप्रसाद के बयान को लेकर बृहस्पतिवार को विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी जड़े खोद रही है। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के एक बयान को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद हो गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद बोले- पुलवामा हमला मोदी और इमरान के बीच का फिक्स मैच

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि गांधी न तो भारतीय वायुसेना को मानते है और न ही उच्चतम न्यायालय के निर्णय को, और उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें राफेल लड़ाकू विमान के बारे में पाकिस्तान से एक प्रमाणपत्र की जरूरत है। रविशंकर के इस बयान के बाद हरिप्रसाद का बयान आया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘प्रतिदिन इस बात के प्रमाण बढ़ रहे है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी जड़े खोद शायद अपने भविष्य को नष्ट कर रही है। भारत के लोग इस तरह के आपत्तिजनक बयानों का मुंहतोड़ जवाब देंगे जो सशस्त्र बलों और उनके त्याग का अपमान है।’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने अमित शाह की बीमारी का उड़ाया मजाक.. ये बड़ी बात बोली

रविशंकर ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयानों से उन्होंने भारत की सेनाओं का अपमान किया है, सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का अपमान किया है और जवानों के बलिदान की यादों पर नमक छिड़का है। कानून मंत्री ने कहा, ‘क्या वह अपने बयानों के परिणामों को समझते है। जहां तक भारत की सुरक्षा का सवाल है यह बयान शर्मनाक और बहुत निदंनीय है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़