BMC Polls 2026 । मुंबई में छिड़ा 'डिजिटल वार', बीजेपी के 'मार्वल' अवतार ने उड़ाया विरोधियों का होश

bjp
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 12 2026 1:09PM

आगामी बीएमसी चुनाव में प्रचार का तरीका पूरी तरह बदल गया है, जहाँ बीजेपी AI और मार्वल जैसे किरदारों का इस्तेमाल कर 'भविष्य की मुंबई' का नैरेटिव गढ़ रही है। यह डिजिटल लड़ाई अब इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट्स के जरिए लड़ी जा रही है, जिसमें बीजेपी की तकनीकी बढ़त विपक्ष की पारंपरिक रणनीतियों पर हावी होती दिख रही है।

मुंबई में 15वें नगर निगम चुनाव की हलचल तेज हो गई है। 227 वार्डों वाली इस जंग में इस बार मुकाबला केवल सड़कों या रैलियों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी लड़ाई अब मोबाइल स्क्रीन और सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो गई है। इस 'डिजिटल वॉर' में भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियों से कोसों आगे नजर आ रही है।

युवाओं को लुभा रहा है बीजेपी का 'मार्वल' स्टाइल

बीजेपी ने इस बार युवा वोटरों को साधने के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर पार्टी के 'मार्वल-थीम' वाले वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आयरन मैन, स्पाइडर-मैन और हल्क जैसे मशहूर किरदार मुंबई के विकास और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा करते दिख रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि 18 से 25 साल के नए वोटरों के लिए यह तरीका काफी नया और असरदार है। जहां कांग्रेस जैसी पार्टियां इस ट्रेंड को अपनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं बीजेपी का तकनीकी काम और मैसेज देने का अंदाज कहीं ज्यादा प्रोफेशनल और सटीक लग रहा है।

'मुंबई अब नहीं रुकेगा', एक मजबूत नारा

बीजेपी का मुख्य नारा 'मुंबई अब नहीं रुकेगा' हर बैनर, पोस्टर और डिजिटल स्क्रीन पर छाया हुआ है। पार्टी ने न केवल अपनी बात रखी है, बल्कि विपक्ष को भी घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

शिवसेना (UBT) पर पलटवार

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे गुट के पुराने विज्ञापनों और नारों को ही उनके खिलाफ इस्तेमाल कर उन्हें रक्षात्मक (defensive) बना दिया है।

प्रोजेक्ट्स पर क्रेडिट की जंग

शिवसेना (UBT) कोस्टल रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि क्या सालों से अटके इन कामों का क्रेडिट लेना सही है?

रील्स और शॉर्ट्स का जलवा, बीजेपी की 'अटेंशन' गेम

आज के दौर में जनता के पास लंबे भाषण सुनने का समय नहीं है। इसे समझते हुए बीजेपी ने इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर छोटे और मजेदार वीडियो शेयर किए हैं। व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए घर-घर तक अपनी बात पहुंचाई है। विपक्ष जहां अब भी पुराने और पारंपरिक तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहा है, वहीं बीजेपी टेक्नोलॉजी और भविष्य की सोच के साथ युवाओं से सीधा संवाद कर रही है।

BMC चुनाव अब केवल नाली और सड़क के मुद्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह 'नैरेटिव' की लड़ाई बन गया है। एक तरफ शिवसेना (UBT) अपनी पुरानी उपलब्धियां गिना रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी भविष्य की आधुनिक मुंबई का सपना दिखा रही है। अब देखना यह है कि क्या मार्वल हीरोज का यह जादू असल वोट में बदल पाता है या नहीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़