झारखंड के सिमडेगा में 3 बच्चियों की रहस्यमय मौत, तालाब से शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की

Bodies of three girls found floating
ANI
Renu Tiwari । Oct 27 2025 10:59AM

झारखंड के सिमडेगा जिले के निमतूर गांव में एक तालाब से प्रेमिका (5), खुशबू (6) और सीमा (7) नामक तीन बच्चियों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रथम दृष्टया डूबने से मौत की आशंका जताई है, लेकिन बानो थाना पुलिस विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा कर पाएगी। यह दुखद घटना पुलिस जांच का विषय बन गई है।

झारखंड के सिमडेगा जिले में एक तालाब में तीन बच्चियों के शव बहते हुए मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना बानो थाना क्षेत्र के निमतूर गांव में हुई। पुलिस को संदेह है कि पांच से सात साल की उम्र की बच्चियां तालाब में उतरीं और डूब गईं। बानो थाने के प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि रविवार देर शाम तालाब से शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चियों की मौत डूबने सेहुई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन से भरे बैग गिराए

घटना का वास्तविक कारण पूरी जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा। मृतकों की पहचान प्रेमिका कुमारी (पांच), खुशबू कुमारी (छह) और सीमा कुमारी (सात) के रूप में हुई है। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे। रविवार देर शाम घर लौटने पर जब उन्हें अपने बच्चे घर पर नहीं मिले, तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की।

इसे भी पढ़ें: Odisha Cyclone Montha | चक्रवात मोंथा का कहर! ओडिशा के 8 जिलों में रेड अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्र खाली कराए जा रहे, सरकारी कर्मचारी की छुट्टियां रद्द

तलाश के दौरान तालाब में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से अन्य दो बच्चियों को भी तालाब से निकालकर बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

News Source - PTI Information  

All the updates here:

अन्य न्यूज़