अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना जामो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर के निवासी मनोज कुमार वर्मा (25)का शव गांव के निकट फांसी के फंदे मेंपेड़ से लटकता हुआ मिला।

युवक की हाल ही में शादी हुई थी और वह बुधवार रात करीब नौ बजे ‘आर्केस्ट्रा’ देखने के लिए घर से निकला था। थाना जामो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़