Jammu- Kashmir के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद

अधिकारियों ने बताया कि सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों ने अंधेरे में उसकी हलचल को भांप लिया और बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज किए जाने की स्थिति में जवानों ने गोली चला दी।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मार गिराए गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सोमवार को बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रामगढ़ सेक्टर के चेक माजरा सीमा चौकी इलाके से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को रविवार देर रात गोली मार दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और उसके पास मिले पाकिस्तानी पहचान पत्र से उसकी पहचान लाहौर निवासी मोहम्मद आरिफ (61) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों ने अंधेरे में उसकी हलचल को भांप लिया और बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज किए जाने की स्थिति में जवानों ने गोली चला दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक अलग घटना में तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कई पाकिस्तानी संपर्क नंबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सांबा के डाबोह गांव से उसे हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से सांबा थाने में पूछताछ की जा रही है।
अन्य न्यूज़











