तमिलनाडु में बॉयलर विस्फोट, कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

tamilnadu

एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में बॉयलर में विस्फोट हो गया। एक अधिकारी ने कहा ‘‘ दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गई। कुछ श्रमिकों के यहां फंसे होने की आशंका है जबकि 16 अन्य हैं।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को चेन्नई स्थित अस्पताल ले जाया गया है।

नेवली। एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में बुधवार को एक बॉयलर में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। यहां कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में आज सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार, अबतक 1201 मरीजों की मौत

एक अधिकारी ने कहा ‘‘ दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गई। कुछ श्रमिकों के यहां फंसे होने की आशंका है जबकि 16 अन्य हैं।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को चेन्नई स्थित अस्पताल ले जाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़