पनामा स्थित अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय की शाखा का शुभारंभ

Branch of Panama based Abdul kalam university launched

विश्वविद्यालय के चांसलर सुब्रमण्यन ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना भारत और विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों ने की थी और यहां खुली इसकी शाखा ‘मिसाइल मैन’ को श्रद्धांजलि होगी।

कोयंबतूर। मध्य अमेरिकी देश पनामा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय की शाखा का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के चांसलर सुब्रमण्यन ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना भारत और विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों ने की थी और यहां खुली इसकी शाखा ‘मिसाइल मैन’ को श्रद्धांजलि होगी। पुडुचेरी के राजस्व, परिवहन और उद्योग मंत्री एमओएचएफ शाहजहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

विश्वविद्यालय के कामकाज के बारे में सुब्रमण्यन ने कहा कि इसका उद्देश्य शोध में विश्व की अगुवाई करना है क्योंकि यह विज्ञान के क्षेत्र में अनुशासनिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों के लिए पत्रकारिता से लेकर जनसंचार तक के अनेक पाठ्यक्रम मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़