कोकीन की तस्करी के आरोप में ब्राजील की महिला हिरासत में

cocaine
ANI

“महिला ने 11.1 करोड़ रुपये मूल्य के 1110 ग्राम कोकीन को तरल रूप में ले जाने की बात कबूल की है। ​​उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ब्राजील की एक महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर कथित तौर पर 11.1 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ पकड़ा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को मिली एक विशेष सूचना के आधार पर महिला को उड़ान संख्या एएफ 218 से उतरने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। महिला साओ पाउलो से आई थी।

अधिकारी के मुताबिक, हमें सात थैलियां मिलीं, जिनमें एक चिपचिपा तरल पदार्थ था। थैलियों को महिला के अंदरूनी कपड़ों में सिल दिया गया था। फील्ड किट का उपयोग करके जांच करने पर पता चला कि यह तरल पदार्थ कोकीन है।”

उन्होंने बताया, “महिला ने 11.1 करोड़ रुपये मूल्य के 1110 ग्राम कोकीन को तरल रूप में ले जाने की बात कबूल की है। ​​उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़