चीन की अध्यक्षता में हुई इस साल की पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक

BRICS

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि चीनी नेतृत्व में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक में सालभर के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता को लेकर भारत का आभार जताया।

नयी दिल्ली|  चीन की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक 18-19 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से हुई और इस दौरान सदस्यों ने वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता को लेकर भारत का आभार जताया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि चीनी नेतृत्व में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक में सालभर के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता को लेकर भारत का आभार जताया। ब्रिक्स पांच उभरती हुई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका- का समूह है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़