'सब हुआ नास', दुल्हन की डोली मायके से चली पर ससुराल न पहुंची, दूल्हा अस्पताल में भर्ती, दुल्हन की सजी अर्थी

bride
प्रतिरूप फोटो
pixabay.com Free for use under the Pixabay Content License
रेनू तिवारी । Jun 11 2025 4:10PM

रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि जीप में बाराती सवार थे जो मध्य प्रदेश से लौट रहे थे।

मां ने अपनी बिटियां 18 साल की भारती की शादी करके उसे कलेजे पर पत्थर रखकर विदा कर दिया लेकिन अब वह बेटी कभी अपने मायके नहीं आएगी क्योंकि मायके से निकली भारती की डोली उसके ससुराल न पहुंच सकी। रास्ते में ही दुल्हन की मौत हो गयी। दुल्हन के साथ साथ 5 अन्य लोगों की भी जान चली गयी। जयपुर के पास बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में नवविवाहित दुल्हन भी शामिल है।

रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि जीप में बाराती सवार थे जो मध्य प्रदेश से लौट रहे थे।

सिंह ने कहा कि हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा किटक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियों की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए, कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ितों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात ठप हो गया और अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि बाराती मध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें: आयकर अधिकारियों की टीम रान्या राव से करेगी पूछताछ, स्पेशल कोर्ट से मिली इजाजत

पुलिस ने कहा कि दुल्हन भारती (18) शहडोल के मंडोली गांव की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार उदयपुरवाटी का निवासी दूल्हा विक्रम मीणा (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे और गंभीर रूप से घायल अन्य यात्रियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान जीतू (33), सुभाष (28), रवि कुमार (17) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: Bombay High Court कमिश्नरेट की पूरी टीम को लगाई फटकार, पुलिस के खिलाफ मारपीट की शिकायत की नए सिरे से जांच के दिए आदेश

पुलिस ने कहा कि एक मृतक की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


(PTI Information )  

All the updates here:

अन्य न्यूज़