पुल गिरने का मामला: तलाश अभियान छठे दिन भी जारी

[email protected] । Aug 8 2016 4:17PM

रायगढ़ के महाड़ में हुई पुल टूटने और उसमें बसें तथा अन्य वाहन बह जाने की घटना में सावित्री नदी में लापता हुए लोगों के शवों की तलाश का अभियान आज छठे दिन भी जारी रहा।

मुंबई। मुंबई गोवा राजमार्ग पर रायगढ़ जिले के महाड़ में हुई पुल टूटने और उसमें बसें तथा अन्य वाहन बह जाने की घटना में सावित्री नदी में लापता हुए लोगों के शवों की तलाश का अभियान आज छठे दिन भी जारी रहा। इस हादसे के बाद से अभी तक 26 शव बरामद हो चुके हैं। रायगढ़ के स्थानीय उप जिलाधिकारी सतीश बगल ने बताया, ‘‘हम इस अभियान को बंद नहीं करेंगे और शवों की तलाश जारी रखेंगे।’’

रविवार को सावित्री नदी में तलाश और बचाव अभियान में दो और शव मिले थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब ऐसा लगता है कि जो शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं वे संभवत: पानी के तेज बहाव में बह गए वाहनों में ही फंसे होंगे। जब हमारे लोग उन वाहनों को तलाश लेंगे तब संभवत: ये शव भी बरामद हो जाएंगे।’’ बगल ने बताया कि अभी तक जिन शवों को निकाला गया है उनकी शिनाख्त कर ली गई है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। एनडीआरएफ, नौसेना और तटरक्षक के अधिकारी अभी तक सिर्फ पानी में बही राज्य परिवहन की एक बस का एक साइनबोर्ड ही बरामद कर पाए हैं जिस पर ‘आरक्षित’ लिखा है। एनडीआरएफ की पांचवीं बटालियन के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि वे तलाश के काम में कई अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें इलेक्ट्रानिक सेंसर, फिश फाइंडर्स और बड़े बड़े चुंबक शामिल हैं जो वाहनों को तलाश कर निकाल लाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके विभाग की नदी पर तैर रही नौकाओं के तल में छह इको साउंड सेंसर लगाए हैं जो पानी में ध्वनि की तरंगें भेजते हैं और जब वे तरंगें वापस आती हैं तो उनसे उनके मानिटरों पर तस्वीरें उभरती हैं। उन्होंने कहा इसलिए उन्हें काफी सफलता मिलने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़