बिहार 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, 80.59 फीसदी रहा रिजल्ट, हिमांशु राज बने टॉपर

Bihar Board

बीएसईबी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रोहतास जिले के तेनौज स्थित जनता हाई स्कूल के छात्र हिमांशु राज ने 500 में से 481 (96.20 प्रतिशत) अंक पाकर इस परीक्षा में टॉप किया है।

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित किये जिसमें इस साल 80.59 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए। बीएसईबी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रोहतास जिले के तेनौज स्थित जनता हाई स्कूल के छात्र हिमांशु राज ने 500 में से 481 (96.20 प्रतिशत) अंक पाकर इस परीक्षा में टॉप किया है। इस परीक्षा में हासिल अंकों के अनुसार 41 परीक्षार्थियों ने शीर्ष दस में जगह बनायी है जिनमें 10 छात्राएं भी हैं।  

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में जमा की डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थीयों की फीस 

किशोर ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण देश के अन्य परीक्षा बोर्डों द्वारा या तो परीक्षा का आयोजन अभी तक र्पूण नहीं किया जा सका है या जिन बोर्डों द्वारा अभी तक परीक्षाओं का आयोजन कर भी लिया गया है, उनके द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी तक पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण अभी तक देश के किसी भी परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर (बारहवीं) के परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं किया गया है। दूसरी ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल आजप्रकाशित किया जा रहा है। विदित हो कि समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल भी देश में सबसे पहले 24 मार्च को जारी किया गया था।

किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं। उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 12,04,030 विद्यार्थी (छात्र-6,13,485 एवं छात्राएं- 5,90,545) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 है। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए 14,94,071 विद्यार्थियों में मात्र चार विद्यार्थियों का परिणाम लंबित है। 

इसे भी पढ़ें: देशभर में 15,000 परीक्षा केंद्रों पर होगी 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 

किशोर ने बताया कि कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि वर्ष 2019 में पास प्रतिशत 80.73 था और वर्ष 2018 में यह 68.89 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,368 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा पूरी कड़ाई के साथ शांतिर्पूण वातावरण में संपन्न हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़