जम्मू में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के संदेह में बीएसएफ ने गोलीबारी की

BSF
ANI

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की। आवाज से संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है।

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की। आवाज से संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से कुछ आवाज सुनकर सतर्क जवानों ने गोलियां चलाईं। सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

इसे भी पढ़ें: ‘स्क्रीनिंग टूल’ से छात्रों के भावनात्मक, मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता लगाना संभव

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सतर्क है। उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना और बीएसएफ का पूरी तरह से पहरा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़