BSF Recovered Heroin | बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की

BSF
ANI

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 5.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। बल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 5.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। बल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: गोपनीय जानकारी संबंधी मामले में ट्रंप के खिलाफ अभियोग को सार्वजनिक किया गया

अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार तड़के करीब चार बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते देखा और उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि राय गांव के एक खेत में कुछ भारी वस्तु गिरने की आवाज सुनाई दी और जवानों ने घटनास्थल पर खोज शुरू कर दी। प्रवक्ता ने कहा कि तलाश के दौरान, उन्हें मादक पदार्थों से भरा बैग मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़