'BSP का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल', मायावती बोलीं- फेक न्यूज़ से लोग रहें सावधान

Mayawati
ANI
अंकित सिंह । Mar 9 2024 12:15PM

मायावती ने आगे लिखा कि ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ रही है और दावा किया कि गठबंधन की सभी अफवाहें फर्जी हैं। ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। उन्होंने कहा कि मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 | INDIA Bloc को जम्मू-कश्मीर में झटका? Omar Abdullah ने पीडीपी के साथ सीट शेयरिंग डील को खारिज कर दिया

मायावती ने आगे लिखा कि ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। यह टिप्पणी भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और राज्य बसपा अध्यक्ष आर.एस. प्रवीण कुमार की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है कि दोनों दल आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तेलंगाना में गठबंधन बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल, लोकसभा चुनाव के लिए AAP के चुनावी अभियान की शुरुआत

राव, जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा कि सीट-बंटवारे का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक समानता है क्योंकि उनके नेतृत्व वाली पिछली बीआरएस सरकार ने दलितों और अन्य लोगों के कल्याण के लिए दलित बंधु और अन्य योजनाएं लागू की थीं। राव ने आगे कहा कि वह जल्द ही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती से बात करेंगे और कुमार इस मामले के संबंध में उनसे पहले ही बात कर चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़