अपनी ही पार्टी पर बरसे बसपा विधायक, लगाया टिकट बेचने का आरोप

bsp-legislator-accused-of-selling-fixed-tickets-on-his-own-party
[email protected] । Aug 2 2019 10:36AM

बसपा विधायक के आश्चर्यचकित बयान पर पैनल ने कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन पैनल सदस्यों में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसका उत्तर सीधा उन्हें मायावती से लेना चाहिए।

जयपुर। बहुजन समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने गुरुवार को पार्टी में टिकटों को बेचे जाने का आरोप लगाया है। विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) एवं लोकनीति- सीएसडीएस की संगोष्ठी के दौरान विधायक ने टिकटों के बेचे जाने का खुलासा किया।

संगोष्ठी के तकनीकी सत्र के दौरान पैनल के एक सदस्य से प्रश्न करते हुए बसपा विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि हमारी पार्टी में टिकट देने के बदले में धन लिया जाता है और यदि कोई ज्यादा धन देता है तो टिकट उसे दे दिया जाता है और यदि कोई तीसरा व्यक्ति और ज्यादा धन देने की पेशकश करता है तो टिकट उसको दे दिया जाता है... इसका कोई समाधान है क्या...

इसे भी पढ़ें: कम नहीं हो रहा ट्रंप का कश्मीर राग, बोले- भारत चाहे तो मध्यस्थता को तैयार

बसपा विधायक के आश्चर्यचकित बयान पर पैनल ने कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन पैनल सदस्यों में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसका उत्तर सीधा उन्हें मायावती से लेना चाहिए। संगोष्ठी का दूसरा सत्र  भारत में संसदीय लोकतंत्र की बदलती दल प्रणाली और समकालीन चुनौतियाँ विषय पर था। दो तकनीकी सत्र वाले एक दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़