ब्रीफकेस में बजट लाने की परंपरा टूटी, निर्मला के हाथों में नजर आया लाल रंग का फोल्डर

budget-2019-red-bahi-khata-instead-of-briefcase

सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे। जहां पर उनके हाथों में पारंपरिक बजट ब्रीफकेस की बजाए एक लाल रंग का फोल्डर नजर आया, जिसमें अशोक स्तंभ बना हुआ था।

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सुबह 11 बजे पेश करेंगी। सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे। जहां पर उनके हाथों में पारंपरिक बजट ब्रीफकेस की बजाए एक लाल रंग का फोल्डर नजर आया, जिसमें अशोक स्तंभ बना हुआ था।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक समीक्षा से लगता है कि सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर निराश है: कांग्रेस

घर से निकलते से पहले अनुराग ठाकुर ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गाड़ी में बैठकर मंत्रालय चले गए। मंत्रालय से उन्होंने लाल रंग का फोल्डर लिया जिसमें बजट के कागजात मौजूद थे और फिर राष्ट्रपति भवन की तरफ रवाना हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वित्त मंत्री को बजट 2019 पेश करने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद अब वह कैबिनेट की मंजूरी लेने के लिए पहुंची हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़