बृहस्पतिवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, हंगामेदार रहने के आसार

budget-session-of-haryana-legislative-assembly-from-thursday-expected-to-be-uproar
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दावा किया कि राज्य का ऋण पहले 61,000 करोड़ रुपये था जो भाजपा की सरकार में 1.81 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे।

 चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का दो सप्ताह का बजट सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष भाजपा-जेजेपी गठबंधनसरकार को ‘धान और खनन घोटाला’, कानून एवं व्यवस्था, किसानों की दुर्दशा और सतलुज- यमुना लिंक नहर समेत कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह उन ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी जिनका राज्य सामना कर रहा है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की सरकार के पहले 100 दिनों में कुछ काम नहीं हुआ है, सिर्फ ज़बानी जमा खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने ‘कई करोड़ रुपये के धान घोटाले’ की जांच की मांग की है, लेकिन सरकार ने इसपर खामोशी अख्तियार की हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को कथित खनन घोटाले को लेकर भी घेरेगी। इसके अलावा किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी, कानून एवं व्यवस्था का कथित रूप से बदतर होना, सतलुज-यमुना लिंक नहर जैसे और भी मुद्दे हैं।

इसे भी पढ़ें: रेलवे के काम में राजनीति नहीं, सरकार 130 करोड़ भारतीयों के लिए काम कर रही है : गोयल

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दावा किया कि राज्य का ऋण पहले 61,000 करोड़ रुपये था जो भाजपा की सरकार में 1.81 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे। सदन की कार्रवाई शनिवार और रविवार (29 फरवरी और एक मार्च) को नहीं होगी। इसलिए बजट पर दो मार्च को चर्चा हो सकती है। खट्टर ने पहले कहा था कि यह जनता का बजट होगा। विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़