Parliament Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत, आज आएगा आर्थिक सर्वेक्षण

ये आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे पेश करेंगी। इस बार आर्थिक सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने तैयार किया है। बता दें कि इस बार बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलने वाला है।
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा। राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.30 बजे संसद पहुंचेंगे। बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा।
ये आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे पेश करेंगी। इस बार आर्थिक सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने तैयार किया है।
बता दें कि इस बार बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांच फरवरी को कार्यवाही नहीं होगी। बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होने वाला है।
आज होगी अहम बैठक
जानकारी के मुताबिक 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की बैठक का आयोजन भी आज 31 जनवरी को ही किया जाएगा। दोपहर तीन बजे स मुद्दे को लेकर गठित जेपीसी के प्रमुख पीपी चौधरी ने इस बैठक को बुलाया है।
जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक
वहीं संसद सत्र के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी सांसदों की बैठक दोपहर 1.30 बजे बुलाई है।
अन्य न्यूज़












