दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 'अवैध ढांचे' पर बुलडोजर की कार्रवाई, भारी पुलिस बल की तैनाती

Bulldozer
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 1 2023 7:39PM

पीडब्ल्यूडी की टीम ने इलाके में मथुरा रोड के सामने चक्करवाली मस्जिद के पास अभियान चलाया। फिलहाल कर्मचारी मौके से मलबा हटा रहे हैं।

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक दरगाह पर अवैध निर्माण को शनिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बुलडोजर से गिरा दिया गया। सुरक्षा के लिए इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने इलाके में मथुरा रोड के सामने चक्करवाली मस्जिद के पास अभियान चलाया। फिलहाल कर्मचारी मौके से मलबा हटा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Election: अप्रैल में दिल्ली नगर निकाय का होगा एक और मेयर चुनाव, जानें पूरा मामला

जहां अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था, वहां के केयरटेकर यूसुफ बेग ने कहा कि यह दरगाह 500 साल पहले बनाई गई थी। दरगाह उस समय से है जब न तो सड़क थी और न ही फुटपाथ। हमने उनसे बात की थी। एसडीएम पहले। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सों को गिराना था, इसलिए हमने 13 मीटर का निर्माण हटा दिया और फिर भी कार्रवाई की गई। पीडब्ल्यूडी की टीम ने टीन शेड हटाकर दो कमरों व दीवारों को तोड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़