NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। नाबार्ड (NABARD) ने स्पेशलिस्ट पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 3 लाख रुपये तक का आकर्षक वेतन मिल सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।
सरकारी नौकरी पाने का सपना अब पूरा होगा। अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने नई भर्तियां निकाली हैं। दरअसल, अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती करें। इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि, आरएमडी, डीआईटी, डीईएआर, डीओआर और डीडीएमएबीआई जैसे विभागों में नाबार्ड की ओर से भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में बेहतर सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के जरिए उम्मीदवारों को आवेदन का लिंक आपको मिल जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसे आवेदन करें।
कौन कर सकता है आवेदन?
- बता दें कि, एडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए, सीए या सीएस जैसी योग्यता होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास बैंकिंग सेक्टर में लगभग 10 वर्षों का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
- रिस्क मैनेजर पद के लिए फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या स्टैटिक्स या इकोनॉमिक्स या कॉमर्स या इकोनॉमिक्स या मैथमेटिक्स या मैथमेटिक्स स्टैटिक्स आदि में बैचलर डिग्री समेत 5 साल का एक्सपीरियंस जरुरी है।
वहीं, फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएट या इकोनोमेट्रिक्स या मैथमेटिक्स या एमबीए या पीजीपीएम या पीजीडीएम होना जरुरी है। इसके साथ ही 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
कैसे करें भर्ती के लिए अप्लाई?
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
- होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें।
- अब लॉगिन कर लें और फिर आवेदन पत्र के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी जा रही जानकारी को आवेदन पत्र में भर दें, सभी डिटेल्स दस्तावेज से मेल खानी चाहिए।
- इसके बाद फोटोग्राफ, सिग्नेचर सहित अन्य दस्तावेजों को सबमिट करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करके फॉर्म को जमा कर दें और इसके बाद फाइनल प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकालकर रखें।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और बस योग्यता व अनुभव के आधार पर उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के लिए जाएगा। बता दें कि, चयनित उम्मीदवार की नौकरी हर महीने 1.50 लाख रुपये से 3.85 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
अन्य न्यूज़












