इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुल्डोजर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की निंदा

Bulldozer run at Computer Baba's ashram
दिनेश शुक्ल । Nov 8 2020 11:06AM

बता दें कि 2 महीने पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया था। इंदौर के गोमटगिरी स्थित कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसके साथ-साथ कंप्यूटर बाबा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एडीएम ने कम्प्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

इंदौर। मध्य प्रदेश की राजनीति में दखल रखने वाले कम्प्यूटर बाबा के इंदौर आश्रम पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर चला दिया है। इंदौर नगर निगम द्वारा कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर की गई इस प्रशासनिक कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया जा रह है। कम्प्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। बता दें कि 2 महीने पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया था। इंदौर के गोमटगिरी स्थित कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसके साथ-साथ कंप्यूटर बाबा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एडीएम ने कम्प्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें: बोरवेल में गिरे प्रह्लाद को नहीं बचाया जा सका, 90 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वही कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इसकी निंदा की, उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है, यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है मैं इसकी निंदा करता हूं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़