Maharashtra के पालघर और ठाणे जिलों में Bullet Train का काम शुरू

Bullet train
प्रतिरूप फोटो
ANI

विज्ञप्ति के मुताबिक, 135 किलोमीटर लंबे हिस्से की भू-तकनीकी जांच पूरी होने वाली है और इस क्षेत्र में दो पर्वतीय सुरंगों पर काम शुरू हो गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि कई स्थानों पर नींव भरने का काम भी शुरू हो गया है।

महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों में बुलेट ट्रेन का कार्य शुरू हो गया है, जो 508 किलोमीटर (किमी) लंबे मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर का हिस्सा है। परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर शिलफाटा से जारोली गांव तक विस्तारित बुलेट ट्रेन परियोजना के पैकेज-सी3 के हिस्से के रूप में यह कार्य किया जा रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 135 किलोमीटर लंबे हिस्से की भू-तकनीकी जांच पूरी होने वाली है और इस क्षेत्र में दो पर्वतीय सुरंगों पर काम शुरू हो गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि कई स्थानों पर नींव भरने का काम भी शुरू हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़