छह राज्यों की सात सीट पर 3 नवंबर को होंगे उपनुचाव, गिनती छह नवंबर को होगी

voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई थी।

नयी दिल्ली। छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की। ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी। मतों की गिनती छह नवंबर को होगी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा का मुकाबला करने के लिए नयी कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत: शशि थरूर

अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई थी। आदमपुर की सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। पिछले दिनों उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और इसके बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़