मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला लक्ष्य वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अनूठी उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रदेशवासियों के अतिरिक्त डाॅक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे जिन्होंने टीकाकरण में असाधारण कार्य किया है।
शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: देश और समाज की रचना में युवाओं की एहम भूमिका : प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला लक्ष्य वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अनूठी उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रदेशवासियों के अतिरिक्त डाॅक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे जिन्होंने टीकाकरण में असाधारण कार्य किया है।
जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के मलाणा की नीमा देवी, ऊना की कर्मो देवी और शिमला जिला के डोडरा क्वार में तैनात डाॅ. राहुल सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कुछ अन्य लोगों के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कठिन भू-भाग और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण लक्ष्य को प्राप्त करना काफी कठिन था लेकिन यह सब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया।
मुख्यमंत्री ने अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की पहचान करने के लिए कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना की।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और वर्तमान पाबन्दियों को जारी रखने का निर्णय
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए न केवल कड़ी मेहनत की है बल्कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया है।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्वास्थ्य कर्मियों से राज्य में वैक्सीन की जीरो वेस्टेज बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने किया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार का एजेंट बनकर कार्य न करें कुछ अधिकारी - मीडिया पैनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि सभी श्रेणीयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं 13 से 20 सितंबर, 2021 तक काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस संजौली, शिमला में आयोजित की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि 13 सितंबर, 2021 को पेपर-1 अर्थात् वित्तीय प्रशासन के आयोजन की व्यवस्था राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बालिका) विद्यालय मण्डी में भी की गयी है।
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा सभी पात्र उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि रोल नंबर डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए वे अपने पीएमआईएस खातों की जांच करें। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से सम्बंधित उम्मीदवारों के रोल नंबर डाक द्वारा भेजे गए हैं और वे अपने रोल नंबर हिपा (एचआईपीए) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
उम्मीदवारों को केवल संदर्भ पुस्तकों, अधिनियम और विभागीय मैनुअल व पाठ्î पुस्तकों की अनुमति है और टेक्स्ट बुक, हेल्प बुक और गाइड की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी और निर्देशों की अवहेलना को अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा। उम्मीदवारों को कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र या परीक्षा से 72 घंटे के भीतर जारी आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना आवश्यक है।
अन्य न्यूज़











