तमिलनाडु और तेलंगाना को केंद्र की नई सौगात, एम्स का होगा निर्माण

cabinet-approves-aiims-for-tamil-nadu-telangana
[email protected] । Dec 18 2018 9:16AM

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु और तेलंगाना में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि 1,264 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु के मदुरै में एम्स बनाया जएगा जबकि तेलंगाना में बीबीनगर में एम्स का निर्माण किया जाएगा जिसपर 1,028 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दोनों नए संस्थानों की स्थापना की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पटना AIIMS में कन्हैया कुमार की गुंडागर्दी, डॉक्टरों पर हमले को लेकर FIR दर्ज

सरकारी बयान में कहा गया है कि नए एम्स की स्थापना से न सिर्फ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव आएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की कमी भी पूरी होगी। प्रस्तावित संस्थानों में आपात/ट्रॉमा बेड, आयुष बेड, निजी बेड और आईसीयू स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी बेड होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़