कलकत्ता उच्च न्यायालय सोमवार को शिक्षक भर्ती घोटाले पर फैसला सुनाएगा

teacher recruitment scam
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उच्च न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा कि न्यायमूर्ति देबांग्सु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की एक खंडपीठ सोमवार को स्कूल में नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कई याचिकाओं और अपीलों पर फैसला सुनाएगी।

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय 2016 की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उम्मीदवारों के चयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं और अपीलों पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा की

उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच करने वाली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित घोटाले के मामले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में पदों पर रहे कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा कि न्यायमूर्ति देबांग्सु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की एक खंडपीठ सोमवार को स्कूल में नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कई याचिकाओं और अपीलों पर फैसला सुनाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़