Adani Row: 'मीडिया पर नहीं लगा सकते रोक', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Supreme Court
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 24 2023 1:54PM

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, "हम मीडिया को कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं करने जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर मीडिया को रिपोर्टिंग से रोकने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, "हम मीडिया को कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं करने जा रहे हैं। इस मामले को अधिवक्ता एमएल शर्मा ने चर्चा के समय उठाया, जिन्होंने कहा कि हर दिन नए घटनाक्रम होते हैं। उन्हें जवाब देते हुए, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि शीर्ष अदालत मामले पर आदेश पारित करेगी और "हमें जो करना है वह करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Pawan Khera Row: पवन खेड़ा को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पिछली सुनवाई में, अदालत ने सीलबंद लिफाफे में केंद्र की दलीलों को यह कहते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि वह मामले में "पूर्ण पारदर्शिता" बनाए रखना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेषज्ञ समिति के सुझावों को मानने से भी इनकार कर दिया। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कमेटी के नाम और शासनादेश पर सरकार के ''सुझाव'' मानने से इंकार कर मामले में पारदर्शिता की दिशा में निर्णायक कदम उठाया था। 

इसे भी पढ़ें: 5 मार्च से महाराष्ट्र की यात्रा पर निकलेंगे उद्धव, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आया एकनाथ शिंदे का रिएक्शन

हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर, टैक्स हेवन के अनुचित उपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया। इसने समूह के बढ़ते कर्ज के बारे में भी चिंता जताई है। इस धमाकेदार रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़