श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित छात्र समूहों द्वारा विश्वविद्यालय के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद अयोध्या संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद दर्ज की गई है।

बाराबंकी स्थित श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय पर बुधवार को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के तहत नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग की शिकायत के बाद बाराबंकी शहर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के अतिरिक्त सचिव दिनेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विश्वविद्यालय ने सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के दौरान अपने विधि कार्यक्रम में छात्रों को दाखिला दिया और परीक्षाएं भी आयोजित कीं।

आयोग ने कहा कि यह कृत्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 और संबंधित नियमों का उल्लंघन है। यह प्राथमिकी एक सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित छात्र समूहों द्वारा विश्वविद्यालय के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद अयोध्या संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़