Indigo की वाराणसी-मुंबई उड़ान में सवार महिला पर चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज

Indigo
ANI

विमान के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और चालक दल के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमान नियमों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

वाराणसी से मुंबई जा रही विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की उड़ान-5292 की एक महिला यात्री के खिलाफ सीट बदलने को लेकर चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

धिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की है। उन्होंने कहा,‘‘विमान ने 175 यात्रियों के साथ वाराणसी से 29 मिनट के विलंब से उड़ान भरी थी। सीट नंबर- 9 पर बैठी महिला ने सीट बदलने के लिए कहा लेकिन जब चालक दल ने महिला को सीट नंबर-15 पर जाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। करीब 15 मिनट बाद वह शौचालय गई और चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने लगी।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ चालक दल के सदस्यों ने हालांकि शुरू में उसकी बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन वह उन पर चिल्लाती रही। जब चालक दल के सदस्यों और कुछ अन्य यात्रियों ने महिला के व्यवहार को लेकर शिकायत की तो उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद महिला को उदण्ड यात्री घोषित कर दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि विमान के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और चालक दल के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमान नियमों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़