एटीएम में पैसे नहीं होना बड़ी साजिश का संकेतः अखिलेश

cash shortage is international conspiracy: Akhilesh Yadav
[email protected] । Apr 18 2018 9:37PM

एटीएम से जनता को पैसा न मिलने को गंभीर समस्या बताते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि एटीएम में नोट न होना किसी बड़ी साजिश का संकेत है।

लखनऊ। एटीएम से जनता को पैसा न मिलने को गंभीर समस्या बताते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि एटीएम में नोट न होना किसी बड़ी साजिश का संकेत है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि केन्द्र के इशारे पर कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है ? यदि कैश नहीं होगा तो व्यापार ठप्प हो जायेगा। अगर नोटों की जमाखोरी हो रही है तो सरकार क्या कर रही है? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की वकालत करने वाली केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि नोट छपवाने का कागज विदेश से मंगाया जाता है और पर्याप्त संख्या में नोट भी छपवाया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि नोट गायब कहां हो गये? 

उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय षड्यंत्र हो सकता है। पिछले साल हुए नोटबंदी से किसानों और गरीबों का बहुत नुकसान हुआ। समाज का हर वर्ग इस फैसले से परेशान है। इसके बाद भी भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताती है। भाजपा के शासन काल की जनविरोधी नीतियों से जनता में भारी आक्रोश एवं असंतोष है। 

यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। लूट-हत्या-बलात्कार की घटनाओं से जनता बुरी तरह डरी हुई है। छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार थम नहीं रहे हैं। सत्तारूढ़ दल के नेता और विधायकों को कानून की परवाह नहीं है। भाजपा के नेताओं की अपराधों में संलिप्तता से अराजकता व्याप्त हो गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़