Rajasthan के सिरोही में कार से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो युवक गिरफ्तार

तलाशी में कार में एक पेटी मिली जिसे खोलने पर उसमें से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। चौधरी ने बताया कि चालक और उसका साथी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।
राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले में रविवार सुबह एक कार से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। आबूरोड रीको थाना के प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सिरोही से अहमदाबाद जा रही एक कार को रोककर चालक से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार की तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि तलाशी में कार में एक पेटी मिली जिसे खोलने पर उसमें से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। चौधरी ने बताया कि चालक और उसका साथी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।
उन्होंने कहा कि इसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 102 के तहत नकदी जब्त कर ली गई। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कार में सवार नरेश कुमार और अजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
अन्य न्यूज़












