यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए CBI ने MP के शिवपुरी जिले में मारा छापा

CBI raid in mp
सुयश भट्ट । Nov 16 2021 5:02PM

अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के आरोपों में सीबीआई ने कुल 83 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए।

भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 76 स्थानों पर यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए छापेमारी की।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस का झलका मुगल प्रेम, कहा - बाबर के समय बढ़ी थी देश की जीडीपी 

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से सीबीआई की एक टीम ने शिवपुरी जिले के पिछोरे थाना निवासी राहुल राणा के आवासीय परिसर में छापेमारी की।

अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के आरोपों में सीबीआई ने कुल 83 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए।

इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को बताया 'मामू', कहा - सरकारी मशीनरी को इस्तेमाल कर बदनाम कर रहे है PM मोदी को 

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में छापेमारी जारी है।

उन्होंने आगे कहा कि राणा से पूछताछ की जा रही है और उसके स्थानीय सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़