CBI ने जहाजरानी के एडीजी के आवास पर तलाशी ली

cbi

सीबीआई ने जहाजरानी के अतिरिक्त महानिदेशक के आवास पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई के पुलिस निरीक्षक आर एस गोसाईं की शिकायत और प्रारंभिक जांच के बाद एडीजी संदीप अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नयी दिल्ली। गुजरात उच्च न्यायलय में चल रहे एक मामले में कथित तौर पर देरी करने के लिए 50,000 रुपये धन लेने के संबंध में मामला दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को जहाजरानी के अतिरिक्त महानिदेशक के आवास पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई के पुलिस निरीक्षक आर एस गोसाईं की शिकायत और प्रारंभिक जांच के बाद एडीजी संदीप अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1,153 नये मामले सामने आये, 23 और मरीजों की मौत

अवस्थी पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात उच्च न्यायालय में डीजी जहाजरानी के जवाबी हलफनामों को दाखिल करने में देरी करने के लिए प्रकाश बी राजपूत से कथित तौर पर 50,000 रुपये लिए। एजेंसी को सूचना मिली थी कि अवस्थी ने उनसे छह लाख रुपये की कथित तौर पर मांग की थी। इसके बाद उनकी गतिविधियों की जांच शुरू की गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़