CBI बनाम ममता: भूपेश बघेल बोले, CBI का दुरूपयोग कर रही है केंद्र सरकार

cbi-vs-mamta-bhupesh-baghel-says-central-government-is-misusing-cbi
[email protected] । Feb 5 2019 8:45AM

वहीं, राज्य में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना पर बघेल ने कहा कि भाजपा हार का गुस्सा पत्रकारों पर निकाल रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पश्चिम बंगाल में चल रहे घटनाक्रम को लेकर सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। बघेल ने यहां विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी हुई है।  उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई को वह जितना नीचे गिरा सकते थे गिरा चुकी है। उसकी विश्वसनियता समाप्त हो चुकी है। सीबीआई का कैसा दुरूपयोग किया जा रहा है, वह पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का जैसा दुरूपयोग किया जा रहा है, उसे देश देख रहा है। केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है।

वहीं, राज्य में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना पर बघेल ने कहा कि भाजपा हार का गुस्सा पत्रकारों पर निकाल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता आपस में लड़ रहे हैं तथा पत्रकारों के साथ मारपीट कर रहे हैं। यह निंदनीय है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है। अब भाजपा को चाहिए कि आरोपी नेताओं पर कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें: देश और संविधान बचाने के लिए जारी रखूंगी सत्याग्रह: ममता बनर्जी

बघेल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (प्रेस) को भी कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लाने जा रही है। जिस प्रकार से घटनाएं हो रही है, ऐसा लग रहा है कि इस कानून को जल्द लाना होगा। गौरतलब है कि इस महीने दो तारीख को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पत्रकार सुमन पांडेय से कथित रूप से मारपीट की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़