अब बदल रही हैं सरकारी स्कूलों की छवी, इस बार के 10वी के परिणामों में आया बदलाव

cbse-class-x-results-improved-in-delhi-government-schools-performance
[email protected] । May 7 2019 10:27AM

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कुल 71.58 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं।

नयी दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के प्रदर्शन में इस वर्ष 2.68 प्रतिशत का सुधार आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कुल 71.58 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं।

इसे भी पढ़ें: CBSE 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, रिजल्ट जानने के लिए यहां Click करें

उन्होंने बताया कि इस साल शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों के 1,66,167 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में 29,504 अधिक हैं। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,18,936 है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24,776 अधिक है।

इसे भी पढ़ें: CBSE ने विद्यार्थियों से कहा, सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहें सावधान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़