लुलु मॉल के बाद चारबाग स्टेशन को लेकर मचा बवाल, हिंदू महासभा ने नमाज पढ़ने वाले के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Namaz
ANI Image

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने किसी भी सार्वजनिक नमाज की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इस तरह हमने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया। इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लुलु मॉल के बाद अब चारबाग स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा नमाज अदा किए जाने के बाद बवाल मचा हुआ है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने चारबाग स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले शख्स के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। जिसको लेकर जीआरपी सीओ संजीव सिन्हा ने कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें: लुलु मॉल में होने वाला सुंदर कांड का पाठ स्थगित, पुलिस ने 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जीआरपी सीओ संजीव सिन्हा ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद चारबाग स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले शख्स के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ज्ञापन सौंपा। सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। कानून के अनुसार होगी।

इसी बीच हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने किसी भी सार्वजनिक नमाज की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इस तरह हमने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया। इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लुलु मॉल में नमाज अदा करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

गौरतलब है कि लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा करते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मॉल में सुंदर कांड का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि पुलिस और मॉल अधिकारियों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक के बाद सुंदर कांड कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इतना ही नहीं इस मामले में तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़