दक्षिण कन्नड़ में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी

Central forces
प्रतिरूप फोटो
ANI

दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभाव की आशंका वाले 18 इलाकों की पहचान की गयी है और वहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां एवं राज्य सशस्त्र बल के नौ प्लाटून की तैनाती की जायेगी।

निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक के समुद्र तटीय दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं राज्य सशस्त्र बल की विशेष तैनाती करने का फैसला किया है।

इस उद्देश्य से इन क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पांच कंपनियां एवं राज्य सशस्त्र बल की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी। दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मंगलूरु के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान एवं मंगलूरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल तथा दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

मंगलूरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बाद में ‘पीटीआई भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘26 अप्रैल को यहां होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और शहरी क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कंपनियां एवं राज्य सशस्त्र बल की एक कंपनी की भी तैनाती की जायेगी।’’

दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभाव की आशंका वाले 18 इलाकों की पहचान की गयी है और वहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां एवं राज्य सशस्त्र बल के नौ प्लाटून की तैनाती की जायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़