महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिए केंद्र और LG जिम्मेदार: केजरीवाल

centre-not-taking-steps-to-check-crimes-against-women-says-kejriwal
[email protected] । Aug 11 2018 8:39AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। एनडीएमसी के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की खबर के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है। इस तरह के अपराध बढ़ने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अनिल बैजल पर आरोप लगाया और कहा कि यह एक ‘गंभीर मामला’ है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में कानून व्यवस्था प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।” उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूं कि सीसीटीवी लगाने के कुछ महीनों के भीतर ही दिल्ली में अपराध की दर में 30 से 40 फीसदी कमी आएगी।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़